James Anderson praises Ben Stokes as Best All-rounder he played with in his career | वनइंडिया हिंदी

2020-07-23 366

Senior England pacer James Anderson echoed the sentiments of captain Joe Root and has said that he hasn't played alongside a better all-rounder than Ben Stokes. Three Lions captain Joe Root recently referred to Stokes as 'Mr Incredible' and added, "We are watching a player at the peak of his powers, at the peak of world cricket, delivering time and again." Ben Stokes starred in England's second Test against West Indies, with an impressive 254 runs and 3 wickets.

बेन स्टोक्स लेजेंड बनने की राह पर हैं. जिस तरीके के फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसा सिलसिला दो-तीन साल और जारी रहा. तो यकीन मानिए, खेलते हुए ही इस खिलाड़ी के नाम के आगे लेजेंड लिखा जाने लगेगा. क्योंकि तीन विश्वकप खेले जाएंगे अगले तीन सालों में और एक विश्वकप पहले ही इंग्लैंड को जीता चुके हैं. टूर्नामेंट में स्टोक्स का प्रदर्शन शानदार रहा था. इसके बाद उन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट में इतिहास रच दिया. ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज जीतने वाला था. पर हेडिंग्ले टेस्ट ने सीरीज को मोड़ दिया. कोरोना काल के बाद पहले टेस्ट मैच में हार झेलने के बाद बेन स्टोक्स की कप्तानी की आलोचना हुई थी. पर दूसरे टेस्ट मैच में तीन विकेट समेत पहली पारी में 176 रन और दूसरी पारी में तेजतर्रार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर स्टोक्स ने सारी वाह-वाही लुट ली.

#JamesAnderson #BenStokes #England